Lokayukt Trap : बैहर स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारियों को लोकायुक्त ने ₹30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!
Baihar (Jabalpur) : एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में लोकायुक्त टीम ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। आवेदक डॉ दिनेश कुमार मरकाम ने आरोप लगाया कि प्रवीण जैन और उनके बेटे प्रिंस जैन ने उनकी क्लीनिक की चाबी लौटाने के लिए ₹50 हजार की मांग की है।
डॉ मरकाम,जो पंचायत के रजिस्टर्ड जन स्वास्थ्य रक्षक हैं। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर 2024 को बीएमओ कार्यालय की टीम द्वारा उनके क्लीनिक पर छापा मारा। इसके बाद उनकी क्लीनिक को ताला लगा दिया गया।
शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने कार्रवाई की। उन्होंने प्रवीण जैन (उम्र 61) और उनके बेटे प्रिंस जैन (उम्र 29) को 2 जनवरी 2025 को सिविल अस्पताल बैहर के सामने ₹30,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, सब इंस्पेक्टर शिशिर कुमार पांडे समेत लोकायुक्त की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।