Lokayukt Trap : आरक्षक को डेढ़ लाख लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!

नौकरी लगाने के 8 लाख मांगे थे, पहली किस्त लेते धराया

967

Indore : लोकायुक्त पुलिस ने डेढ़ लाख रुपए लेते हुए एक पुलिस आरक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरक्षक ने एक बेरोजगार युवक से शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर जो पैसे मांगे थे, यह उसकी पहली किस्त थी। शिकायत के आधार पर रिश्वत लेते आरक्षक को ट्रैप कर कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार 91 अरण्य नगर स्कीम नंबर 78-A में रहने वाले योगेश ठाकुर उच्च शिक्षित हैं और वे नौकरी की तलाश में है। इस दरमियान उसकी मुलाकात ईश्वर नाथ योगी से हुई। योगी 34 वीं वाहिनी, बी-कंपनी धार में पदस्थ है और फ़िलहाल वो कोतवाली इंदौर से सम्बद्ध है। योगी ने योगेश को भरोसा दिया कि वो उसे शासकीय नॉक्टि यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार या एससी परीक्षा के माध्यम से नौकरी लगवा देगा। उसके बदले उसे 8 लाख रुपए देना होंगे।


Read More…. Satna : कुपोषण पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 3 तीन अधिकारी कर्मचारी निलंबित 


एक शासकीय कर्मचारी द्वारा 8 लाख रुपए की मांग सुनकर योगेश सकपका गया। उसने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस इंदौर कार्यालय में की। लोकायुक्त पुलिस ने मामले की जांच की और शिकायत सही पाए जाने के बाद समझाइश देकर रिश्वत की पहली किश्त की रकम डेढ़ लाख रुपए लेकर आवेदक योगेश को आरक्षक ईश्वरनाथ योगी के पास भेजा।

जैसे ही योगेश ठाकुर ने रिश्वत की राशि आरक्षक ईश्वर नाथ योगी को दी, पहले से तैयार लोकायुक्त पुलिस इंदौर की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण संशोधित अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।