Lokayukt Trap: लोकायुक्त ने 9000 की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा

भूमि के सीमांकन एवं त्रुटि सुधार के लिए मांगी थी 20 हज़ार की रिश्वत

1369

Lokayukt Trap: लोकायुक्त ने 9000 की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । लोकायुक्त उज्जैन की टीम के द्वारा पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे को तहसील सतवास ज़िला देवास के अपने शासकीय आवास पर 9000₹ की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

विगत दिनों आवेदक सत्यनारायण गुजर निवासी- ग्राम बड़ौदा तहसील सतवास जिला देवास द्वारा स्वयं व उसके भाई बलराम के नाम बंटवारे में मिली कृषि भूमि के सीमांकन तथा नक्शे में त्रुटि सुधार हेतु राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे, तहसील सतवास, जिला देवास से मिला तो उसके द्वारा आवेदक से सीमांकन तथा नक्शे में त्रुटि सुधार करने के एवज में ₹20000/- की मांग की गई।

Lokayukt Trap: लोकायुक्त ने 9000 की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा

राजेन्द्र धुर्वे आवेदक से ₹11000/- पूर्व में ले चुका था तथा ₹9000/- की और मांग कर रहा था। आवेदक द्वारा दिनांक 01.06.2022 को लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन में पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत की गई जिस पर से आज दिनांक को आरोपी राजेन्द्र धुर्वे, राजस्व निरीक्षक, को आवेदक सत्यनारायण से ₹9000/- रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया । इस पूरी कार्रवाई को डी एस पी सुनील तालान निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव,आरक्षक संदीप कदम, नीरज कुमार, उमेश जाटव, हितेश ललावत व कुनाल पुरोहित की टीम ने अंजाम दिया ।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Ujjain News: निगमायुक्त ने अधिकारियों से मांगा संपत्ति का ब्यौरा, नहीं देने वालों को नहीं मिलेगा वेतन