Lokayukt Trap: लोकायुक्त टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते अकॉउंटेंट को पकड़ा

861

 

देवास। भौरासा (Dewas) नगर परिषद का अकाउंटेंट हरिओम कछोले रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया। उसने 40% कमीशन की मांग की थी। एक लाख के भुगतान के बदले 40 हज़ार रुपए मांगे थे।

लेकिन, 20 हज़ार रुपए लेते हुए उसे लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने पकड़ लिया।
भौंरासा नगर परिषद के अकाउंटेंट हरिओम कछोले को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा व टीम आर नीरज ,विशाल, अनिल व संजय पटेल ने आवेदक मनीष यादव से पानी प्रदाय के बिल की राशि निकालने के एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

मनीष यादव ने इस मामले की शिकायत SP लोकायुक्त (Ujjain) शैलेंद्र सिंह चौहान को की गई थी। आवेदन पर निर्देश देते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई। आवेदक की ट्यूबवेल से पचास रुपए प्रति टैंकर के हिसाब से पानी लिया गया था। इसकी कुल राशि 2,22,360/- रुपए बनती थी। लेकिन, अकाउंटेंट ने एक एक लाख का पेमेंट करने के बदले 40 हज़ार रुपए मांगे थे।