Lokayukt Trap: सागर में मंडी सचिव और बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा

922

Lokayukt Trap: सागर में मंडी सचिव और बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा

सागर: लोकायुक्त पुलिस ने आज सागर में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मंडी सचिव और बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले के बीना में एक व्यापारी से अनाज का सत्यापन करने के बदले मंडी सचिव और बाबू द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस संबंध में बार-बार रिश्वत की मांग करने पर आवेदक गोविंद बल्लभ पिता तारा दत्त निवासी ग्राम सिकुर्च जिला पिथौरागढ़ उत्तराखंड ने लोकायुक्त कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस के सागर स्थित अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से मंडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सचिव नवल सिंह रघुवंशी और सहायक ग्रेड 3 बाबू नितिन कुमार रैकवार को ₹8430 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
आवेदक मंडी में अपनी फर्म से माल खरीद कर उसके स्टॉक का सत्यापन करना चाहता था जिसकी एवज में ₹5 प्रति बोरी के हिसाब से रिश्वत की मांग की जा रही थी। लोकायुक्त पुलिस में शिकायत करने पर अधिकारियों ने योजनाबद्ध तरीके से इन दोनों को ट्रैप किया। इस कार्यवाही में लोकायुक्त सागर के डीएसपी राजेश खेड़े, निरीक्षक बी एम दिवेदी और रंजीत सिंह सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे।