Lokayukt Trap: 55 हजार की रिश्वत लेते नगरपालिका बाबू गिरफ़्तार

जानिए मौके पर मौजूद लोगों से क्यों हुई लोकायुक्त पुलिस की हाथापाई

823

Lokayukt Trap: 55 हजार की रिश्वत लेते नगरपालिका बाबू गिरफ़्तार

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: नगर पालिका में लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक बाबू को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान लोकायुक्त की टीम से मौके पर मौजूद लोगों द्वारा हाथापाई भी की गई। हाथापाई की यह घटना नगरपालिका परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाबू अजय राजावत द्वारा मकान के नामांतरण के एवज में फरियादी विपिन जैन से एक लाख रुपये की मांग की गई और 55 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। जिसके बाद इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

दरअसल फरियादी विपिन जैन ने अपने मकान के नामांतरण के लिए नगरपालिका में आवेदन दिया था। जिसके बाद यहां नामांतरण शाखा में पदस्थ बाबू अजय राजावत द्वारा नामांतरण करने के एवज में एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई। और फिर नेगोसिएशन के बाद 55 हजार रुपये में सौदा तय हुआ।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, विपिन जैन (फरियादी)-

सौदा तय होने के बाद फरियादी विपिन जैन द्वारा इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस में की गई। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने पहले फरियादी एवं आरोपी की वॉइस रिकॉर्डिंग करवाई और फिर सुबूत जुटाकर एफ आई आर दर्ज करने के बाद तय समय पर भिण्ड नगरपालिका पहुंच गए। जैसे ही फरियादी विपिन जैन द्वारा नगरपालिका परिसर के अंदर बाबू अजय राजावत को रिश्वत की रकम दी गई वैसे ही इशारा मिलते ही लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त टीम द्वारा दबोचे जाते ही आरोपी बचाओ बचाओ चिल्लाने लगा। ऐसे में आस-पास मौजूद पार्षदों एवं अन्य लोगों ने समझा कि बाहर के गुंडे आकर बाबू के साथ हाथापाई कर रहे हैं। उन्होंने बाबू को बचाने के लिए सिविल ड्रेस में मौजूद लोकायुक्त पुलिस पर हमला कर दिया और उनके साथ जमकर हाथापाई की। जब पुलिस द्वारा बताया गया कि वह लोकायुक्त से हैं तब जाकर कहीं लोग शांत हुए। इस दौरान जमकर लोकायुक्त पुलिस के साथ हाथापाई हो चुकी थी। लोकायुक्त पुलिस के साथ हाथापाई की यह घटना नगर पालिका परिषद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

मामले में उपाध्यक्ष भानु भदौरिया का कहना है कि नगर पालिका में मौजूद लोगों को लगा कि बाहर से आकर गुंडे बाबू के साथ अभद्रता कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने बीच-बचाव कर उसको छुड़ाने का प्रयास किया।

वहीं लोकायुक्त डीएसपी राघवेंद्र ऋषिश्वर का कहना है कि फरियादी विपिन जैन शिकायत पर कार्रवाई करते हुए नगर पालिका में छापा मारा गया और यहां पदस्थ बाबू अजय राजावत को 55 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा उनकी टीम के साथ अभद्रता भी की गई है जिसकी जांच के बाद उचित कार्रवाई कराई जाएगी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, राघवेंद्र ऋषीश्वर (डीएसपी, लोकायुक्त पुलिस)-

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, भानु भदौरिया (उपाध्यक्ष, नगरपालिका, भिण्ड)-