Lokayukt Trap: 2 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

938

Lokayukt Trap: 2 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव गिरफ्तार

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड: जिले की गोहद पंचायत के पंचायत सचिव रसाल सिंह तोमर को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव द्वारा वीर सिंह नामक ग्रामीण से शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने के नाम पर दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। लेकिन फरियादी ने ग्वालियर लोकायुक्त में इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया और सही पाए जाने पर मंगलवार को रिश्वतखोर सचिव को 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।

लोकायुक्त डीएसपी प्रद्युम्न पाराशर ने बताया कि वीर सिंह नामक ग्रामीण का शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करने के बदले पंचायत सचिव दो हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस में कई। शिकायत पर आज सकेट्री को रंगे हाथ दबोच लिया गया।