Lokayukt Trap: मुरैना में रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

705
SDM

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुरैना में एक पटवारी को ₹3500 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पटवारी नामांतरण के बदले रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस संबंध में लोकायुक्त को शिकायत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर ने कार्यवाही की और सिटी कोतवाली के दत्त पुरा के दफ्तर में पटवारी को पकड़ा।

बताया गया है कि पटवारियों के साथ उनके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह भी जानकारी मिली है कि पटवारी अरुण का भाई भी तहसील कार्यालय में पदस्थ है और दोनों भाई सिंडिकेट बनाकर भ्रष्टाचार की कार्रवाई को अंजाम देते रहे हैं।

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी अरुण के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।