Lokayukt Trap: 10 हज़ार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार
टीकमगढ़: जिले के बल्देवगढ़ के पटवारी कन्हैयालाल मोधिया को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस(Lokayukt Trap) ने रंगे हाथों पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांतरण आदेश को कम्प्यूटर में फीड कराने के एवज में रिश्वत ली जा रही थी।
जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले के केलपुरा निवासी राहुल राय पिता गोपाल प्रसाद राय ने लोकायुक्त (Lokayukt ) कार्यालय में इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी।
Mandsaur News: संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित हुए दो वरिष्ठ जनप्रतिनिधि
उनकी शिकायत को वेरीफाई करने के बाद आज यह ट्रैप की कार्यवाही की गई। योजनाबद्ध तरीके से आवेदक ने जब पटवारी को पैसे दिए उसी वक्त लोकायुक्त पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पटवारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।