Lokayukt Trap: 3000 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

442

Lokayukt Trap: 3000 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड: जिले के असवार तहसील क्षेत्र के रूरई गांव में पदस्थ पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने 3000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पटवारी द्वारा जमीन बंटवारे में बटांकन रिपोर्ट देने के बदले किसान से 3500 रुपये रिश्वत की मांग की गई थी।

किसान राजबहादुर सिंह की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्ट पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

दरअसल असबार के तहसीलदार न्यायालय में किसान राजबहादुर सिंह चौहान ने जमीन के बंटवारे के लिए आवेदन लगाया था। जिसपर नायब तहसीलदार ने पटवारी को बटांकन रिपोर्ट सौंपने के लिए आदेशित किया। लेकिन जमीन के बंटवारे में बटांकन रिपोर्ट देने के बदले पटवारी जितेंद्र सोनी ने किसान राजबहादुर सिंह चौहान से 3500 रुपए की रिश्वत की मांग की।

राजबहादुर सिंह ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को कर दी। जिसके बाद रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने की योजना बनाई। इसके बाद जब किसान ने रिश्वत की राशि देने की बात कही तो पटवारी जितेंद्र सोनी ने रिश्वत की राशि देने उसे अपने किराए के घर में बुलाया। पटवारी के घर पहुंचकर किसान ने पटवारी को जैसे ही 3 हजार रुपए दिए वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रिश्वतखोर पटवारी को गिरफ्तार कर कार्यवाही के बाद मौके पर ही जमानत देकर छोड़ दिया गया।

आपको बता दें कि पटवारी जितेंद्र सोनी के खिलाफ अक्सर भ्रष्टाचार की शिकायतें आती रहती थीं। असबार से पहले जितेंद्र सोनी अटेर क्षेत्र में भी पदस्थ रहे। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि जितेंद्र सोनी बिना चढ़ावे के कोई काम नहीं करते थे। ऐसे में किसानों ने रिश्वतखोर पटवारी के पकड़े जाने पर खुशी जताई है।