Lokayukt Trap : 40 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया, किसान की शिकायत पर लोकायुक्त की कार्रवाई!

पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के मामला दर्ज!

487

Lokayukt Trap : 40 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया, किसान की शिकायत पर लोकायुक्त की कार्रवाई!

Chhindwara : छिंदवाड़ा जिले में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। टीम ने 40,000 की रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। किसान की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

यह मामला जिले के चांद तहसील का है। दरअसल, पटवारी हीरालाल चौरे ने किसान से जमीन बंटवारे के एवज में 40 हजार रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत किसान ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में की थी। जांच में शिकायत सही पाई गई।

इसके बाद बुधवार को लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को किसान से घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा। आरोपी पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के मामला दर्ज कर लिया गया और टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है।