Lokayukt Trap: परियोजना अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने ₹20000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

750

डिंडोरी: लोकायुक्त पुलिस ने आज डिंडोरी जिले में शाहपुरा के महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्येंद्र भलावी को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहपुरा तेजस्वी जागृति महिला संघ द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित 125 आंगनवाड़ी केंद्रों में सप्लाई की जा रही थी जिसका नवंबर माह के बिल का भुगतान ₹184000 का था।

भुगतान करने के लिए परियोजना अधिकारी द्वारा ₹20000 की मांग की गई थी। संघ के दिनेश कुमार समरिया ने इस संबंध में लोकायुक्त को शिकायत की और लोकायुक्त ने आज सुबह योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप कर जब परियोजना अधिकारी, आवेदक से ₹20000 ले रहे थे, उसी समय रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा।

परियोजना अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।