Lokayukt Trap: ₹50000 की रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार, वन विभाग में हड़कंप

1140
Lokayukt Trap

Lokayukt Trap: ₹50000 की रिश्वत लेते रेंजर गिरफ्तार, वन विभाग में हड़कंप

भोपाल: लोकायुक्त पुलिस ने शहडोल जिले में जयसिहंनगर के रेंजर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। रेंजर ने पुलिस उप निरीक्षक से ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग की थी. रिश्वतखोर रेंजर के खिलाफ कार्रवाई से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

Lokayukt Trap:

आरोप है कि रेंजर महेंद्र यादव ने टैक्टर ट्रॉली छोड़ने के एवज पुलिस विभाग के उप निरीक्षक (SI) कृष्णकांत तिवारी से रिश्वत मांगी थी. निरीक्षक कृष्णकांत ने रिश्वतखोरी की शिकायत रीवा लोकायुक्त से कर दी.

शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने करवाया. रिश्वत की मांग सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीम ने रेंजर महेंद्र यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया.

2022 4image 15 35 094401029capture ll

कार्रवाई में निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार, निरीक्षक जिया उल हक, उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे समेत 15 सदस्य शामिल रहे.
निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार तिवारी ने 6 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई थी. ट्रैक्टर टॉली छोड़ने के लिए रेंजर पर पैसे मांगने का आरोप लगाया था. शिकायत पर दबिश देकर रंगे हाथ रेंजर को पकड़ लिया गया है.

रेंजर के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।

Narottam Mishra Sneered At Kamalnath: कमलनाथ 77 की उम्र में सेहरा बांध रहे हैं