Lokayukt Trap: 3000 की रिश्वत लेते रेवेन्यू इंस्पेक्टर हुआ गिरफ्तार
रीवा: मध्यप्रदेश में लोकायुक्त टीम रीवा ने आज जिले की नईगढ़ी तहसील में दबिश देकर सीमांकन के बदले पीड़ित किसान से 3000 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक मंडल नई गढ़ी के आर आई पंकज पाल को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार फरियादी पंकज द्विवेदी पिता राम यश द्विवेदी ग्राम पंचायत जिलहडी के ग्राम दुवगंवा से जमीन के सीमांकन के लिए 4000 रूपए की मांग की गई थी। जिसमें 1000 कल 7 जून मंगलवार को दिया जा चुका था। शेष 3000 रुपए की राशि आर आई के निवास में देते हुए लोकायुक्त की टीम ने दबोचा।
गौरतलब है कि नईगढ़ी में लगातार 2 महीने के बीच चार लोकायुक्त की कार्रवाई की गई इससे पहले भी तीन पटवारी घूसखोरी में रंगे हाथ ट्रैप हों चुके हैं। वहीं सबसे बड़ा सवाल यह है कि भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार करने वाला तहसील कार्यालय नईगढ़ी आए दिन रीवा जिले में अव्वल रहा इतना ही नहीं नईगढी तहसील में आरोपी पटवारियों की पदस्थापना भी नईगढ़ी तहसील में कराई गई है।
बड़ा सवाल यह है कि जिससे स्पष्ट होता है कि कहीं न कहीं जिम्मेदार अमले पर भी सवाल उठना लाजमी है। फिर भी जब प्रशासन की नकेल ढीली हो जाती है उस पर चाबुक लगाने के लिए लोकायुक्त के अधिकारियों ने कमर कस ली है जो तारीफ के काबिल है।
लोकायुक्त पुलिस ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
MP News: बैंक फ्राड मामले में क्रिकेटर नमन ओझा के पिता को जमानत
सूदखोर धराए, पुलिस ने सूदखोरों के चंगुल से एक परिवार को उजड़ने से बचाया