भोपाल: मध्यप्रदेश के मंडला जिले में महाराजपुर सर्कल के रेवेन्यू इंस्पेक्टर अतुल कुमार कसार को आज लोकायुक्त पुलिस जबलपुर ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक अनिल जैन निवासी धनीराम वार्ड महाराजपुर को कृषि भूमि के सीमांकन करने के एवज में ₹12000 की रिश्वत की मांग कीगई थी।
इसमें 7000 रुपए पटवारी और ₹5000 रेवेन्यू इंस्पेक्टर द्वारा मांगे गए थे।
आवेदक द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस को शिकायत किए जाने पर आज योजनाबद्ध तरीके से रेवेन्यू इंस्पेक्टर को ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
Read More…Lokayukt Trap: लोकायुक्त ने 9000 की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा
बताया गया है कि पटवारी मौके पर नहीं मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि शायद उसे भनक लग गई होगी।
लोकायुक्त पुलिस द्वारा रेवेन्यू इंस्पेक्टर अतुल कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।