Lokayukt Trap: 25 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रेवेन्यू इंस्पेक्टर (Revenue Inspector) रंगे हाथों पकड़े गए

1246

Lokayukt Trap: 25 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रेवेन्यू इंस्पेक्टर (Revenue Inspector) रंगे हाथों पकड़े गए

भोपाल: लोकायुक्त पुलिस ने आज रेवेन्यू इंस्पेक्टर (Revenue Inspector) अनिल कुमार मालवीय को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है।

Also Read: Local Bodies And Panchayat Elections: चलते चुनाव को रुकवाने का पाप कांग्रेस ने किया जिसके कारण OBC का आरक्षण रुक गया- CM शिवराज का कांग्रेस पर करारा वॉर 

प्राप्त जानकारी के अनुसार RI (Revenue Inspector) ने ₹ 30 हज़ार की रिश्वत की मांग पुलिस के रिटायर्ड ASI जेपी त्रिपाठी से जमीन के सीमांकन और बटांकन के लिए की थी।

रिटायर्ड ASI की ग्राम हनोतिया आलम में 5000 स्क्वायर फीट जमीन है।

Also Read: Who is ‘King’?: कौन है ‘राजा’? IAS पूजा सिंघल और CA सुमन के मोबाइल में ‘राजा’, जिसके पास पहुंचता था धन

ASI की शिकायत पर आज लोकायुक्त पुलिस ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर (Revenue Inspector) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में लोकायुक्त पुलिस द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।