Lokayukt Trap: ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आरोपी ने 2 भाइयों से 63 हजार की रिश्वत की मांग की थी

981

Lokayukt Trap: ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट

उज्जैन: उज्जैन में लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बड़नगर में पदस्थ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को दो कृषक भाईयों को सब्सिडी दिलाने के नाम से 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दो भाइयो से 63 हजार की रिश्वत की मांग की थी। इस दौरान लोकायुक्त ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम मलोड़ा तहसील बड़नगर निवासी राहुल पाटीदार और परमानन्द पाटीदार ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि पाली हाउस में उच्च कोटी की सब्जी उगाने पर मिलने वाली सब्सिडी पास करने के लिये बड़नगर में पदस्थ ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी शैतान सिंह निनामा द्वारा 15 प्रतिशत राशि की रिश्वत स्वरूप मांग की जा रही है। इस पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त ने निनामा को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त पुलिस ने ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी शैतान सिंह निनामा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।