Lokayukt Trap : सागर लोकायुक्त टीम ने संपत्ति बंटवारे के बाद नामांतरण आदेश के बदले ₹4000 लेते बाबू को पकड़ा!

202

Lokayukt Trap : सागर लोकायुक्त टीम ने संपत्ति बंटवारे के बाद नामांतरण आदेश के बदले ₹4000 लेते बाबू को पकड़ा!

जानिए, कौन है ये बाबू जिसने खुले आम रिश्वत की मांग की!

Sagar : आवेदक के पुत्रों के बीच संपत्ति बटवारा होने के बाद नामांतरण आदेश कराने के बदले बाबू रमेश चढ़ार सहायक ग्रेड 3, कार्यालय नायब तहसीलदार सेमा ढ़ाना, तहसील जैसीनगर ने ₹5000 की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत आवेदक हरिराम यादव निवासी ग्राम सिंगार मुड़ी तहसील जैसीनगर ने लोकायुक्त पुलिस सागर को की थी।

शिकायत का सत्यापन करने पर इस शिकायत को सही पाया गया। सत्यापन के बाद आज 8 अप्रैल को कार्यालय नायब तहसीलदार सेमाढ़ाना, तहसील जैसीनगर पर ट्रेप की कार्रवाई की गई। इस दौरान आरोपी बाबू रमेश चढ़ार को ₹4000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

लोकायुक्त की इस कार्रवाई में ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक केपीएस बेन एवं ट्रेप दल सदस्य निरीक्षक अभिषेक वर्मा एवं उनकी टीम रही।