Lokayukt Trap: नागरिक आपूर्ति निगम के वरिष्ठ अधिकारी ₹50000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

खाद्य मंत्री के जिले में हाल के दिनों में यह दूसरा मामला

1538

भोपाल: लोकायुक्त टीम रीवा ने आज शाम मध्य प्रदेश के अनूपपुर में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक वित्त को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बताया गया है कि LRT परिवहन का वर्क आर्डर जारी करने के नाम से 1 लाख की मांग की गई थी, जिसमें से ₹50000 दिए जा रहे थे।

संयुक्त कलेक्ट्रेट कार्यालय अनूपपुर में संचालित म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कॉपोरेशन लिमिटेड अनूपपुर में पदस्थ प्रबंधक वित्त मधुसूदन उपाध्याय को लोकायुक्त रीवा की टीम ने आज शाम लगभग 7 बजे 50 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

Also Read: सांसद साध्वी ने आपत्तिजनक वीडियो भेजने वाले के खिलाफ करवाई FIR 

खाद्य मंत्री के गृह जिले अनूपपुर में यह हाल ही में दूसरी मामला है। पहले मामले में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अंबोज श्रीवास्तव को लोकायुक्त टीम ने 1 अक्टूबर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था।