Lokayukt Trap: सब इंजीनियर ₹25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

असिस्टेंट इंजीनियर और ठेकेदार को भी बनाया आरोपी

871

Lokayukt Trap: सब इंजीनियर ₹25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार

असिस्टेंट इंजीनियर और ठेकेदार को भी बनाया आरोपी

सागर। लोकायुक्त की सागर टीम ने जिले में मकरोनिया नगर पालिका के सब इंजीनियर को कल रात 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की यह राशि जब सब इंजीनियर अपने कार्यालय में ठेकेदार के माध्यम से ले रहा था तभी उसे दबिश देकर पकड़ लिया। मामले में लोकायुक्त ने मकरोनिया नगर पालिका के असिस्टेंट इंजीनियर और एक ठेकेदार को भी आरोपी बनाया है।

लोकायुक्त के अनुसार शिकायतकर्ता मनीष पुत्र दयाशंकर स्वामी उम्र 42 साल निवासी मकरोनिया ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि रोड निर्माण के बिलों का भुगतान करने के एवज में सब इंजीनियर आकाश राठौड़ और सहायक यंत्री देवेंद्र धाकड़ द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी।
शिकायत की पुष्टि हो जाने के बाद लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए मकरोनिया नगर पालिका के सब इंजीनियर आकाश राठौर और उसके कहने पर रिश्वत की राशि लेने वाले ठेकेदार हेमंत बोध को मौके से पकड़ा है। मामले में मकरोनिया नपा के असिस्टेंट इंजीनियर देवेंद्र धाकड़ को भी आरोपी बनाया गया है।
लोकायुक्त पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।