Rewa Lokayukt Trap : गोविंदगढ़ के TI और SI को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा

SP नवनीत भसीन ने दोनों को निलंबित कर लाइन अटैच किया

962

Rewa Lokayukt Trap : गोविंदगढ़ के TI और SI को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा

Rewa : गोविंदगढ़ थाना प्रभारी एसएस बघेल (SS Baghel) और उपनिरीक्षक देशराज सिंह परिहार (Deshraj Singh Parihar) को लोकायुक्त ने 13 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा। TI ने 10 हज़ार और SI ने 3 हज़ार रुपए लिए थे। लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने दोनों को निलंबित कर दिया। गोली चालन और लूट के मामले में एक आरोपी को बचाने के लिए यह रिश्वत मांगी गई थी।

लोकायुक्त की टीम ने रीवा जिले के गोविंदगढ़ थाने से दो ऐसे पुलिस वालों को पकड़ा, जो लूट और गोली चलाने जैसे मामले में आरोपी पर से गंभीर धाराएं हटाने के नाम पर पैसे मांग रहे थे। इस पर पीड़ित ने लोकायुक्त से शिकायत की। लोकायुक्त SP ने अपनी जांच में शिकायत सही पाई। आज जैसे ही दोनों ने थाने में 13 हजार की राशि ली, लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।
रीवा लोकायुक्त के SP गोपाल सिंह धाकड़ (Gopal Singh Dhakad) ने बताया कि गोविंदगढ़ थाना प्रभारी एसएस बघेल और एसआई देशराज सिंह के बारे में ​शिकायत मिली थी।

Also Read: कलेक्टर से मुझे जान का खतरा है: राजेश प्रजापति MLA, मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया विधायक चंदला का मामला 

अश्विनी मिश्रा पिता रमाकांत का कहना था कि आर्म्स एक्ट के प्रकरण से नाम हटाने के बदले 13 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। पैसे न देने पर 12 सितंबर को आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी बनाया गया था। 13 हजार रिश्वत देने पर शिकायतकर्ता का नाम हटाए जाने की बात कही थी।

Rewa Lokayukt Trap : गोविंदगढ़ के TI और SI को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते पकड़ा

थाना परिसर से पकड़ा
लोकायुक्त टीम ने गोविंदगढ़ थाना परिसर में निरीक्षक आवास में बुधवार की सुबह 8.30 बजे थाना प्रभारी एसएस बघेल ने 10 हजार की रिश्वत की रकम ली। जबकि, सहायक उपनिरीक्षक देशराज सिंह परिहार सुबह 9 बजे 3 हजार की रकम लेकर जेब में रख लिए थे। साथ ही वह थाने के अंदर बैठे थे। दोनों को गिरफ्तार किया गया। लोकायुक्त टीम ने पैसे लेने के बाद केमिकल युक्त पानी से हाथ धुलवाया, तो दोनों के हाथ लाल हो गए।

रीवा एसपी नवनीत भसीन (Rewa SP Navneet Bhasin) ने दोपहर को लोकायुक्त द्वारा ट्रैप हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी एसएस बघेल और उपनिरीक्षक देशराज सिंह परिहार को निलंबित कर पुलिस लाइन बुला लिया है। एसपी ने कहा ​है कि दोषी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को जिम्मेदारी वाला कार्य नहीं दिया जाएगा।