Lokayukt Trap : पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते उज्जैन लोकायुक्त ने किया ट्रेप!

1684

Lokayukt Trap : पटवारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते उज्जैन लोकायुक्त ने किया ट्रेप!

सीमांकन पंचनामा देने के नाम मांग रहा था रिश्वत!

Ratlam : जिले की ताल तहसील के ग्राम कोट कराड़िया निवासी किशन लाल आंजणा ने 5 मई 2025 को उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि पटवारी प्रभु कुमार गरवार उसे सीमांकन का पंचनामा नहीं दे रहा है और पंचनामा देने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त द्वारा करवाया गया और शिकायत सत्य पाई जाने पर बुधवार को पटवारी प्रभु कुमार गरवाल पटवारी हल्का 24 तहसील ताल जिला रतलाम को पुरानी तहसील कार्यालय में 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया लोकायुक्त द्वारा टीम पटवारी पर कार्रवाई की जा रही है।

पटवारी को ट्रेप करने की कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक इंस्पेक्टर हिना डाबर, हितेश लालवात, श्याम शर्मा, शिवकुमार शर्मा, संदीप कदम मौजूद रहे!

IMG 20250513 WA0054