Lokayukt Trap: बड़नगर में वेटनरी डॉक्टर 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

427
र

Lokayukt Trap: बड़नगर में वेटनरी डॉक्टर 9 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

 

उज्जैन: लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने पशु चिकित्सक डॉ. मनमोहन सिंह पवैया को नौ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

पवैया उज्जैन जिले के बड़नगर के डंगोरिया पशु चिकित्सालय में पदस्थ हैं। उनके संबंध में 4 सिंतबर को अर्जुन गुर्जर ने लोकायुक्त एसपी आनंद यादव को शिकायत की थी।

जानकारी के अनुसार दंगवाड़ा, बड़नगर के रहने वाले अर्जुन गुर्जर ने लोकायुक्त एसपी उज्जैन आनंद यादव को दी शिकायत में बताय था कि उनके भांजे की गाय की मौत हो गई है। गाय का बीमा क्लेम करने के लिए पोस्ट मार्टम रिपोर्ट की आवश्यकता थी। गाय का पोस्ट मार्टम पशु चिकित्सालय इंगोरिया के डॉक्टर मनमोहन सिंह पवैया ने किया है, और वे पोस्ट मार्टम रिपोर्ट देने के लिए दस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। बाद में डॉ.पवैया 9 हजार रुपए की रिश्वत लेने के लिए राजी हुए।

शुक्रवार सुबह अर्जुन गुर्जर पशु चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने डॉ. मनमोहन सिंह पवैया को नौ हजार रुपए दी। इसी दौरान डॉ. पवैया ने लोकायुक्त पुलिस की टीम को देख लिया और रुपए चिकित्सालय के बरामदे में रखी बेंच पर रख दिए।

लोकायुक्त पुलिस में इसी बीच उन्हें देखकर पकड़ा।