Lokayukta Action : स्वास्थ्य विभाग के बाबू को लोकायुक्त ने 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

5082

Lokayukta Action : स्वास्थ्य विभाग के बाबू को लोकायुक्त ने 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

जानिए, क्यों मांगी थी रिश्वत और कहां हुई कार्यवाही!

Khandwa : इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने खंडवा में स्वास्थ्य विभाग के एक बाबू पीयूष चोकडे को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। इंदौर से फरियादी की शिकायत पर खंडवा पहुंची लोकायुक्त की पुलिस टीम ने बाबू को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोच लिया। टीम ने ये कार्रवाई गुरुवार को की।

WhatsApp Image 2024 07 25 at 17.06.35

लोकायुक्त टीम ने खंडवा में स्वास्थ्य विभाग के इस बाबू को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी के पेंशन प्रकरण को निपटाने के लिए यह रिश्वत मांगी गई थी।

इंदौर लोकायुक्त पुलिस के पास इस मामले की शिकायत कुछ दिन पहले पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग के जावर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत ड्रेसर दो महीने पहले रिटायर हो गया था। इसके पेंशन प्रकरण निपटाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में पदस्थ बाबू पीयूष चौकड़े ने 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत रिटायर्ड ड्रेसर विजय सिंह सोलंकी ने की थी।