Lokayukta Action : पावती बनाने के लिए किसान से 35 हजार लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा!

9413

Lokayukta Action : पावती बनाने के लिए किसान से 35 हजार लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा!

पटवारी ने किसान से पैसे हाथ में न लेकर अपने बैग में रखवाए, बैग भी सील किया!

Chindwada : तहसील कार्यालय में एक पटवारी राधेश्याम चौरिया को किसान से 35 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई मालनवाड़ा क्षेत्र के एक किसान अंजू यादव की शिकायत पर हुई।

शिकायत के अनुसार, अंजू के पति आनंद यादव ने जमीन की पावती बनवाने के लिए पिछले दिनों हल्का पटवारी राधेश्याम चौरिया से संपर्क किया था। 50 हजार रुपए की डिमांड की गई तो आनंद ने लोकायुक्त जबलपुर से शिकायत कर दी थी। इसके बाद मंगलवार को प्लानिंग के साथ लोकायुक्त टीम ने तहसील कार्यालय में दबिश देकर पटवारी को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ लिया।

WhatsApp Image 2024 10 08 at 18.13.36

पटवारी ने किसान से पैसे हाथ में न लेकर अपने बैग में रखवाए थे। इसके बाद तत्काल लोकायुक्त टीम ने बैग से पैसे निकाले और पटवारी को पकड़कर सर्किट हाउस ले जाया गया। जहां कार्रवाई कर भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। बैग को भी सील कर लिया गया।