Lokayukta Action : लोकायुक्त ने जूनियर फ़ूड ऑफिसर को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

निलंबित राशन दुकान की बहाली के लिए रिश्वत मांगी, सरकारी आवास पर कार्रवाई!

5161

Lokayukta Action : लोकायुक्त ने जूनियर फ़ूड ऑफिसर को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Ratlam : आज सुबह जावरा में उज्जैन लोकायुक्त ने कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्रेम कुमार अहिरवार को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। उन्होंने उचित मूल्य की दुकान के निलंबन की बहाली के लिए 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने कनिष्ठ अधिकारी के सरकारी आवास पर छापामार कार्रवाई कर रिश्वत लेते पकड़ लिया।

लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक ने बताया देवी सिंह गुर्जर निवासी अरनिया गुर्जर पिपलोदा (रतलाम) ने लोकायुक्त उज्जैन पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को इस मामले की शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि भोलेनाथ स्वयं सहायता समूह को आवंटित उचित मूल्य की दुकान किसी कारणवश निलंबित कर दी गई थी। उक्त उचित मूल्य की दुकान पर शिकायतकर्ता की पत्नी पार्वती देवी समूह की सचिव एवं विक्रेता है। उचित मूल्य की दुकान की निलंबन से बहाली के लिए कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी जावरा प्रेम कुमार अहिरवार द्वारा 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।

8 सदस्य ट्रेप दल ने की छापेमारी
शिकायत का सत्यापन किया गया जो सही पाई गई। लोकायुक्त के आठ सदस्यों की टीम ने बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे ट्रेप प्लान के मुताबिक प्रेम कुमार अहिरवार को रिश्वत की राशि 4 हजार रुपए लेते जावरा स्थित शासकीय आवास पर रंगे हाथों पकड़ा। दोपहर 12 बजे तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी। ट्रैप की कार्रवाई में डीएसपी राजेश पाठक, इंस्पेक्टर दीपक सेजवार, हेड कांस्टेबल हितेश, कांस्टेबल उमेश जाटव, मोहम्मद इसरार, श्याम शर्मा शामिल थे।