Lokayukta Action : एमपीईबी के JE को लोकायुक्त ने 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

126

Lokayukta Action : एमपीईबी के JE को लोकायुक्त ने 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

डिमांड नोट तैयार करने क़े लिए यह पैसा मांगा गया, मामले से DE और SE भी जुड़े!

Katni : बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर के साथ एक अन्य प्राइवेट कर्मचारी को लोकायुक्त ने 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। जानकारी अनुसार आवेदक बलराम दास पटेल एवं नवनीत बरही के निवासी है। इस मामले के आरोपी राजीव चतुर्वेदी एमपीईबी में डीई, चंचल गुप्ता एसई और रवि कुमार बर्मन जूनियर इंजीनियर है, जिसे आज जेई कार्यालय खतौली (कटनी) में 25 हजार की रिश्वत क़े साथ पकड़ा गया।

प्रार्थी बलराम दास पटेल ने बताया कि वो एमपीईबी कटनी में बी-क्लास का ठेकेदार है। ग्राम लोहरवाड़ा जिला कटनी के उपभोक्ता राजेश पटेल के राइस मिल के लिए 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए एस्टीमेट एवं डिमांड नोट तैयार करने के संबंध में आरोपी डीई राजीव चतुर्वेदी से मिला। जिसने इस काम के लिए 80 हजार रिश्वत की मांग की। वो असिस्टेंट इंजीनियर (खतौली) चंचल गुप्ता से भी मिला तो उसके द्वारा इस काम के लिए 40 हजार की मांग की। जिसमें 25 हजार की राशि शिकायतकर्ता ने आरोपी चंचल गुप्ता को दी, उसी समय लोकायुक्त पुलिस ने उसे रंगे हाथ पकड़ा।

लोकायुक्त टीम उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान एवं अन्य चार सदस्य की टीम द्वारा आरोपी को रंगे पकड़ा गया।