Lokayukta Action : RTO के दो बाबू 96 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ाए

आरटीओ का बाबू और उसके दो साथी भी गिरफ्तार किए गए!

540
SDM

Lokayukta Action : RTO के दो बाबू 96 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ाए

Katni : कटनी के RTO दफ्तर में एक रिश्वतखोर गैंग को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। RTO दफ्तर में पदस्थ बाबू व उसके दो साथी जो प्राइवेट कर्मचारी हैं, उन्हें 96 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त के हत्थे चढ़े। बाबू व उसकी गैंग ने यह रिश्वत कार और ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर मांगी थी। जिसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने बाबू व उसके दोनों साथियों को रंगे हाथों धरदबोचा।

कटनी जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थ बाबू जितेन्द्र सिंह बघेल व उसके दो साथी सुखेंद्र तिवारी, रावेंद्र सिंह जो कि प्राइवेट कर्मचारी हैं तीनों को 96000 रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। शुक्रवार को जैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते ही बाबू जितेन्द्र सिंह बघेल व उसकी गैंग को पकड़ा तो पूरे आरटीओ दफ्तर में हड़कंप मच गया। रिश्वतखोर बाबू के द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने के बाद शैलेन्द्र तिवारी नाम के व्यक्ति ने जबलपुर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा
कार्रवाई करने वाली लोकायुक्त की टीम के अधिकारियों ने बताया कि फरियादी शैलेन्द्र द्विवेदी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कटनी जिला परिवहन कार्यालय में यूडीसी-2 के पद पर पदस्थ जितेन्द्र सिंह बघेल और उसके साथी सुखेन्द्र तिवारी व रावेन्द्र सिंह जो कि प्राइवेट कर्मचारी हैं ने मिलकर उससे कार व ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कराने के एवज में 96,000 रुपए रिश्वत की मांग की थी।

फरियादी की शिकायत की जांच की गई और जब शिकायत सही पाई गई तो जाल बिछाकर फरियादी शैलेन्द्र को रिश्वत के रुपए लेकर रिश्वतखोर बाबू के पास भेजा गया और जैसे ही उसने रिश्वत के पैसे लिए तो उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रैप दल डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास,निरीक्षक मंजू किरण, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।