Lokayukta’s Action : 6 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा! जमीन डायवर्सन के मांगे थे रुपए!

1168

Lokayukta’s Action : 6 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा! जमीन डायवर्सन के मांगे थे रुपए!

Ratlam : जिले के जावरा में उज्जैन लोकायुक्त ने पटवारी प्रवीण जैन को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी जैन ने यह राशि एक महिला से जमीन डायवर्सन के लिए मांगी थी। बता दें कि पटवारी जैन जावरा ब्लॉक के खेड़ाखेडी ग्राम पंचायत के हल्का बावनखेड़ी में पदस्थ हैं। यहां आवेदक श्यामू बाई ने एक प्लाट खरीदा हैं इस प्लाट का महिला को डायवर्सन कराना था इसके लिए पटवारी ने रुपए की मांग की थी।महिला ने इस बात की शिकायत उज्जैन लोकायुक्त को की थी।

 

श्यामू बाई निवासी बामनखेड़ी ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर बताया था कि हुसैन टेकरी रोड़ जौरा में उसका 525 वर्ग फुट का प्लॉट है। जिस पर उसे आवास योजना में घर बनाने हेतु डायवर्सन कराना था। जब मैं प्लॉट के डायवर्सन के लिए हल्का पटवारी 28 ग्राम बामनखेड़ी तहसील जावरा प्रवीण जैन से मिली तो उसने इस कार्य के लिए मुझसे रिश्वत की मांग की। शिकायत पर प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए बुधवार को उसे ट्रैप किया गया। आरोपी पटवारी को उसके निजी कार्यालय में आवेदिका से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान दल में डीएसपी दिनेशचंद्र पटेल, निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत आरक्षक अनिल अटोलिया, नेहा मिश्रा, शिवकुमार शर्मा और बाबू रमेश डावर थे!

IMG 20250513 WA0054