Lokayukta Caught ASI : लोकायुक्त ने ASI को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

7414

Lokayukta Caught ASI : लोकायुक्त ने ASI को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

झगड़े में चालान पेश न करने के एवज में यह रिश्वत मांगी गई!

Panna : पन्ना जिले के देवेंद्रनगर थाने में पदस्थ एएसआई चंद्रशेखर पाण्डेय को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस सागर ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एएसआई ने फरियादी से पारिवारिक झगड़े के चालान पेश करने के एवज में 10 हजार की रिश्वत की मांगी थी। लेकिन, सौदा 8 हजार में तय हुआ और फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी।

लोकायुक्त पुलिस ने आज जांच के बाद देवेंद्रनगर पहुंचकर दरोगा को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने इस कार्रवाई नेतृत्व किया। फरियादी भीम केश पटेल से एएसआई चंद्रशेखर पांडे ने तीन किस्तों में रिश्वत की मांग की थी। जिसमें 10 हजार की मांग की गई थी। लेकिन, 8 हजार सौदा तय हुआ था। 2 पहले और 6 हजार आज बुधवार को दिए।

फरियादी ने बताया था कि कुछ दिन पहले भाइयों में विवाद हुआ था। जिसमें देवेंद्रनगर थाने में धारा 323, 294, 506 के राहत मामला दर्ज किया गया। इसी केस का चालान पेश करने के एवज में दरोगा ने रिश्वत की मांग की थी। इससे परेशान होकर फरियादी ने सागर लोकायुक्त में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी।