Lokayukta Caught Engineer : सरपंच की शिकायत पर लोकायुक्त ने इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

सीसी रोड निर्माण के भुगतान के बदले मांगे थे 67 हजार रुपए!

2172

Lokayukta Caught Engineer : सरपंच की शिकायत पर लोकायुक्त ने इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Rajgarh : सारंगपुर जनपद पंचायत के इंजीनियर को लोकायुक्त भोपाल की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। इंजीनियर ने सीसी रोड निर्माण के भुगतान के एवज में 67 हजार कमीशन की मांग की थी। सरपंचों की शिकायत पर लोकायुक्त भोपाल की टीम ने कार्रवाई की। इंजीनियर को ट्रैप कर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

जनपद पंचायत के सरपंच ने बताया कि इंजीनियर ने उनकी नाक में दम कर रखा था। हर एक काम के मूल्यांकन के लिए रुपये की मांग की जाती थी। मजबूरी में कई सरपंच आरोपी इंजीनियर को हजारों रुपये दे चुके थे, लेकिन दिनों दिन इंजीनियर के हौसले बढ़ते जा रहे थे। जिसकी शिकायत लोकायुक्त भोपाल में की गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए आज आरोपी को गिरफ्तार किया है।