Lokayukta Caught : मार्कशीट निकलवाने के लिए ₹1500 की रिश्वत लेते कर्मचारी नेता को लोकायुक्त ने पकड़ा!

पहले भी यह कर्मचारी कई स्टूडेंट्स से मार्कशीट निकलवाने के पैसे लेता रहा!

607
Lokayukta Caught

Lokayukta Caught : मार्कशीट निकलवाने के लिए ₹1500 की रिश्वत लेते कर्मचारी नेता को लोकायुक्त ने पकड़ा!

Jabalpur : यहां की रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट से मार्कशीट निकवाले के नाम पर 1500 रुपये रिश्वत लेते एक कर्मचारी नेता को लोकायुक्त ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का उपाध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा विश्वविद्यालय में चौकीदार के पद पर कार्यरत है। वह परीक्षा विभाग में कार्य करवाने के लिए छात्र से रिश्वत मांगी थी। पहले उसने 2 हजार रुपए मांगे थे, बाद में ₹1500 पर राजी हुआ।

Also Read: Major Administrative Reshuffle in Rajasthan: भजनलाल सरकार ने किए 108 IAS अधिकारियों के तबादले, जयपुर सहित 13 जिलों के कलेक्टर बदले 

उसने कार्रवाई रोकने का प्रयास किया लेकिन वो सफल नहीं हो सका। स्टूडेंट के भाई ने इस संबंध में लोकायुक्त एसपी को शिकायत की थी। गुरुवार को जब इस कर्मचारी नेता ने स्टूडेंट के जरिये पैसा लिया तो लोकायुक्त की टीम ने उसी वक्त उसे पकड़ लिया। लोकायुक्त की कार्रवाई को कुछ कर्मचारियों ने रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। यह भी जानकारी मिली कि पहले भी यह कर्मचारी नेता कई स्टूडेंट की मार्कशीट निकलवाने के पैसे ले चुका है।

Also Read: Loot in Bus: सरेआम बंदूक दिखाकर यात्रियों को लूटा, बाइक से आये 2 बदमाशों ने किए हवाई फायर, जेवर और कैश छीनकर भागे! 

बताया गया कि लोकायुक्त की टीम ने पकड़ने से पहले शिकायत की जांच की और छात्रा के भाई को रिश्वत के तौर पर ₹1500 रुपये देने के लिए कहा। जब वो राजेंद्र को पैसे देने लगा, तो उसे गार्डन में आने के लिए कहा गया। जैसे ही राजेंद्र ने पैसे लिए लोकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी में कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा की गिरफ्तारी की खबर फैलने पर हड़कंप मच गया। लोकायुक्त की टीम ने राजेंद्र को गिरफ्तार करके सर्किट हाउस ले गई, जहां आगे की कार्रवाई की गई।