Lokayukta Caught Patwari : रिश्वत की पहली किस्त की 5 हजार लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा!

लोकायुक्त टीम को देखकर पटवारी ने खेत में दौड़ लगाई, पर पकड़ लिया गया!

405

Lokayukta Caught Patwari : रिश्वत की पहली किस्त की 5 हजार लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा!

 

Shajapur : शाजापुर में एक रिश्वतखोर पटवारी को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे गिरफ्तार किया।।टीम ने जब आरोपी पटवारी को घेरा तो वह कूदकर खेत की तरफ भाग निकला। लेकिन, टीम ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। पटवारी ने एक मामले में किसान से 45 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी। आरोपी पटवारी को रिश्वत की पहली किस्त के 5 हजार रूपए लेते हुए लोकायुक्त टीम रंगे हाथों हाथों गिरफ्तार कर लिया। पटवारी के खिलाफ आगे की कारर्वाई की गई।

जानकारी के अनुसार, जमीन के बंटवारे की एवज में पटवारी ने किसान से 45 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत फरियादी ने उज्जैन लोकायुक्त से की। ऐसे में पूर्व से तय किए गए योजना तहत फरियादी रिश्वत की पहली किस्त के 5 हजार रूपए लेकर पटवारी के निजी कार्यालय पर पहुंचा।

जैसे ही उसने रिश्वत दी और लोकायुक्त को इशारा किया तो लोकायुक्त की टीम पटवारी को पकड़ने के लिए मौके पहुंची। तभी पटवारी ने लोकायुक्त को देखकर खेत में दौड़ लगा दी। लोकायुक्त पुलिस ने पीछा करके कीचड़ से लथपथ पटवारी को दबोच लिया।