Lokayukta Trap : ऑपरेशन के लिए डॉक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा

1346
Lokayukt Trap

Lokayukta Trap : ऑपरेशन के लिए डॉक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ संगीता पाटीदार को लोकायुक्त पुलिस (इंदौर) ने आपरेशन करने के नाम रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। पूरी जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में पदस्थ डॉ संगीता पाटीदार अपने सरकारी निवास पर ही क्लिनिक चलाती है। वहीं डॉ पाटीदार को इंदौर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

मामले के अनुसार ग्राम बीमरोड निवासी महेश डामोर से डॉ संगीता पाटीदार ने उनके चचेरे भाई की पत्नी के डिलीवरी व ऑपरेशन के नाम पर 8 हजार की रिश्वत मांगी थी। फरियादी महेश द्वारा 2000 रुपये 30 जून को दे दिए थे। 6000 हजार रुपए आज देना तय हुआ था। इसके पूर्व उन्होंने साक्ष्यों के साथ लोकायुक्त में शिकायत कर दी। जैसे ही आज डॉ संगीता पाटीदार को 6 हज़ार रुपए की रिश्वत दी गई, वैसे ही लोकायुक्त इंदौर की टीम ने आरोपी डॉक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे मामले में लोकायुक्त पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।