Lokayukt Trap: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार: दुकान का कब्जा हटवाने मांगी थी 40 हजार की रिश्वत

2340

Lokayukt Trap: पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार: दुकान का कब्जा हटवाने मांगी थी 40 हजार की रिश्वत

संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। बीती शुक्रवार रात लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त की 9 सदस्यीय टीम ने रसूलिया स्थित पटवारी के घर पर दविश देकर पटवारी देवेंद्र सहारिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। पटवारी देवेंद्र सहरिया ने एक दुकान मालिक से, किरायेदार से उसकी दुकान खाली करवाने के लिए 40 हजार की रिश्वत मांगी थी। दुकान मालिक उसे करीब 31 हजार रुपए दे भी चुका था। शेष 9 हजार देना बाकी थे।

परेशान आवेदक दुकान मालिक इमरत सिंह ने रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त भोपाल से की हुई थी। करीब 3 दिन से लोकायुक्त की टीम पटवारी को घेरने की तैयारी में थी। शेष राशि 9 हजार रुपए आज देना तय हुआ। शुक्रवार रात 8 बजे जैसे ही इमरत सिंह पटवारी के घर पहुंचा और रुपए दिए,तुरंत लोकायुक्त डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक उमा कुशवाह, निरीक्षक विकास पटेल की 9 सदस्यीय टीम ने उसे पकड़ लिया। पटवारी देवेंद्र सहारिया जिला मुख्यालय नर्मदापुरम नगर में अपनी कार्यशैली के लिए पटवारी के रूप में चर्चित रहे हैं। देर रात तक लोकायुक्त की कार्रवाई जारी थी।

प्राप्त जानकारी अनुसार लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।