बिल पास कराने के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए नगरपालिका अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

320

बिल पास कराने के लिए 20 हजार की रिश्वत लेते हुए नगरपालिका अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड जिले की गोहद नगरपालिका में पदस्थ आरएसआई को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टेंट हाउस संचालक की रिपोर्ट पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पहली बार में कम रुपये देने पर अधिकारी द्वारा रुपये नहीं लिए गए और लोकायुक्त टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। दोबारा रिश्वत मांगे जाने पर फिर से कार्यवाही को दिया गया था अंजाम। नगरपालिका के कार्यक्रमों में लगाये गए टेंट के बिल पास करवाने के लिए मांगी गई थी रिश्वत। लोकायुक्त डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

 

दरअसल गोहद कस्बे का रहने वाला नासिर खां टेंट हाउस चलाता है। नासिर के द्वारा नगरपालिका के कार्यक्रमों में टेंट लगाया जाता रहा है। कार्यक्रमों में लग चुके टेंट के कुछ बिल नगरपालिका में भुगतान के लिए बकाया थे। नासिर के द्वारा बार बार नगरपालिका में पदस्थ आरएसआई अवधेश यादव से बिल का भुगतान करने की गुहार लगाई गई। जिसपर आरएसआई के द्वारा बिल पास कराने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत की माँग की गई। जिसकी शिकायत टेंट हाउस संचालक नासिर खां के द्वारा लोकायुक्त ग्वालियर में दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले अधिकारी को ट्रेस करने की प्लानिंग बनाई गई। लेकिन फरियादी केवल 10 हजार रुपये लेकर पहुंचा। रुपये कम होने पर आरोपी द्वारा उसको रुपये लिए बिना ही वापस भेज दिया गया। जिसके चलते लोकायुक्त पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा। लेकिन आरोपी द्वारा लगातार रुपयों की मांग की जा रही थी। जिसके चलते दोबारा से शिकायत की गई और फिर फरियादी 20 हजार रुपये लेकर अवधेश के पास पहुंचा। फरियादी नासिर खाँ के द्वारा दिए गए 20 हजार रुपए लिए जाते ही आरएसआई अवधेश यादव को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वतखोर आरएसआई को लोकायुक्त पुलिस द्वारा गोहद थाना ले जाकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बाईट-विनोद कुशवाह, डीएसपी लोकायुक्त

बाईट- नासिर खान, फरियादी (टेंट हाउस संचालक)