Lokayukta Raid: रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों से उजागर हुई 10 करोड़ रुपये की संपत्ति

1054

Lokayukta Raid: रिटायर्ड स्टोर कीपर के ठिकानों से उजागर हुई 10 करोड़ रुपये की संपत्ति

भोपाल. लोकायुक्त पुलिस भोपाल ने मंगलवार को दो जिलों में एक साथ कार्रवाई की। लोकायुक्त के निशाने पर इस बार स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी रहा।राजधानी भोपाल सहित विदिशा जिले में पूर्व स्टोर कीपर के घर पर लोकायुक्त की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई की हैं। अब तक कार्रवाई के दौरान सवा सौ करोड़ रुपए की 16 अचल संपत्तियों का खुलासा हुआ है। इसके अलावा 50 से ज्यादा अचल संपत्तियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

लोकायुक्त ने राजगढ़ अस्पताल में स्टोर कीपर रह चुके अशफाक अली नामक शख्स के ठिकानों पर छापा मारा।

ca6a1123 58bf 4530 ba1e 21ca6ae75893 1691488037234
इस दौरान पुलिस की अभी तक कार्रवाई में दस करोड़ रुपये की संपत्ति मिलने का दावा किया जा रहा है।  प्राप्त सूत्रों के अनुसार  विदिशा के लटेरी निवासी अशफाक अली जो जिला चिकित्सालय राजगढ़ में पूर्व में स्टोर कीपर के रूप पर पदस्थ रहा है, उसके विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी।
Bhopal: सरकारी हॉस्पिटल में स्टोर कीपर रहते जुटा ली करोड़ों की दौलत, लोकायुक्त के छापे में सबकी फटी रह गई आंखें | Lokayukta action on Green Valley house of Ashfaq Ali store
आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अभी तक की जांच में अशफाक अली, उसके पुत्र जीशान अली, शारिक अली, पुत्री हिना कौसर और पत्नी रशीदा बी के नाम पर 16 अचल संपत्तियों के क्रय संबंधी अभिलेख प्राप्त हो चुके हैं। इनकी कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए हैं। अन्य 50 से भी ज्यादा अचल संपत्तियों के संबंध में लटेरी विदिशा और भोपाल में जानकारी एकत्र की जा रही है।
लोकायुक्त ने राजगढ़ अस्पताल में स्टोर कीपर रह चुके अशफाक अली नामक शख्‍स के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस की अभी तक कार्रवाई में दस करोड़ रुपये की संपत्ति मिलने का दावा किया जा रहा है।लोकायुक्‍त भोपाल की दो टीमों द्वारा मंगलवार को अशफाक अली के ग्रीन वैली कालोनी भोपाल स्थित मकान तथा लटेरी स्थित मकान पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। अभी तक की कार्रवाई पर लटेरी में चार भवन, एक 14000 वर्ग फीट पर निर्माणाधीन शापिंग कंपलेक्स तथा लगभग 1 एकड़ जमीन पर करीब 25 सौ वर्ग फीट का आलीशान मकान बनाए जाने की जानकारी मिली है।
आरोपित द्वारा लटेरी में मुश्‍ताक मंजिल नाम से एक तीन मंजिला भवन भी बनवाया गया है। इसमें निजी स्कूल किराए पर संचालित किया जा रहा है। भोपाल स्थित मकान में सर्च के दौरान काफी मात्रा में नकदी प्राप्त हुई है, जिसकी गिनती अभी की जा रही है। सोने-चांदी के जेवरात, कीमती घड़ियां और घरेलू उपयोग के कीमती सामान मिले हैं, जिनकी सूची तैयार की जा रही है।