Lokayukta Raid : मत्स्य विभाग के सहायक संचालक को ₹5000 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!
Badwani : यहां एक किसान की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने बुधवार दोपहर जिला मत्स्य विभाग कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक को जिला कार्यालय में ₹5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त के डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि महेश दिलवारे की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
मत्स्य उद्योग विभाग के जिला कार्यालय में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ नारायण प्रसाद रायकवार को ₹5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि बड़वानी जिले के राजपुर निवासी महेश दिलवारे को 2013 में जलगोन स्थित तालाब के 85.780 हेक्टेयर जल क्षेत्र में 10 साल के लिये मछली पालन का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
2023 में इस कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू करने के लिए दिया गया आवेदन निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद जनपद पंचायत द्वारा नई विज्ञप्ति जारी की गई थी। उन्होंने बताया कि विज्ञप्ति जारी होने के बाद तीन आवेदन आए थे, जिन्हें त्रुटि पूर्ण होने के कारण निरस्त कर दिया गया। इसके बाद पुनः विज्ञप्ति जारी की गई किंतु आदिवासी डूब प्रभावित समूह द्वारा उच्च न्यायालय इंदौर की खंडपीठ में याचिका दायर की गई थी, जिसके चलते उन्हें स्टे मिल गया।
रिश्वत कॉन्ट्रैक्ट देने के लिए मांगी गई
लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि स्टे का जवाब प्रस्तुत करने के लिए सहायक संचालक द्वारा महेश दिलवारे से ₹5000 की रिश्वत की मांग की जा रही थी। बताया गया था कि इसका जवाब दिए जाने के बाद महेश दिलवारे को फिर से कॉन्ट्रैक्ट मिलने की संभावना थी। सहायक संचालक द्वारा जवाब प्रस्तुत करने में देरी की जा रही थी और इसके एवज में ₹5000 की मांग की गई थी। यह शिकायत मिलने पर कार्यवाही की गई।