Lokayukta Raid: डिप्टी जेलर के दो ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा!

आय से अधिक संपत्ति का मामला सही निकला!

718

Lokayukta Raid: डिप्टी जेलर के दो ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा!

Murena : जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर हरिओम पाराशर के घर पर लोकायुक्त ने छापा मारा। पहले लोकायुक्त की टीम उनके ग्वालियर के गोले के मंदिर स्थित अपार्टमेंट पहुंची तथा छानबीन की। इसके बाद दूसरी टीम उनके मुरैना स्थित शासकीय आवास पहुंची। लेकिन, वे वहां नहीं मिले। टीम के सदस्य सुबह से डेरा डाले रहे। बाद में वे लोकायुक्त की टीम के पास पहुंच गए और टीम के सदस्य उन्हें लेकर मुरैना आ गई।

WhatsApp Image 2023 01 28 at 8.40.31 PM

डिप्टी जेलर हरिओम पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत लोकायुक्त को मिली। लोकायुक्त ने इसकी जब जानकारी निकाली तो पता लगा कि हरिओम पाराशर के पास वास्तव में आय से अधिक संपति की पूरी संभावना है।
योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त की टीम ने सबसे पहले उनके ग्वालियर, गोला का मंदिर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के फ्लेट क्रमांक-21 पर छापा मारा। वहां छापे की कार्रवाई चल रही है। इसके बाद टीम के दूसरे सदस्य मुरैना पहुंचे और मुरैना स्थित उनके शासकीय आवास पर छापा मारा, लेकिन वहां उन्हें ताला लटका मिला। टीम के सदस्य वहीं डेरा जमा कर बैठ गए।

WhatsApp Image 2023 01 28 at 8.40.30 PM

WhatsApp Image 2023 01 28 at 8.40.31 PM 1

पुलिस कस्टडी में लेकर आई
उसके बाद लोकायुक्त की तीसरी टीम डिप्टी जेलर हरिओम पाराशर को कस्टडी में लेकर मुरैना आ पहुंची। डिप्टी जेलर पुलिस कस्टडी में हाथ जोड़े हुए गाड़ी से उतरे।

साल भर पहले मुरैना हुए पदस्थ
डिप्टी जेलर हरिओम पाराशर करीब एक साल पहले मुरैना में पदस्थ हुए थे। इसके बाद से लोकायुक्त पुलिस ने नजर बनाना शुरू कर दी थी। अपने कामों को लेकर सख्त नजर आने वाले डिप्टी जेलर के ग्वालियर के निजी व मुरैना के सरकारी आवास छापामार कार्रवाई से जेल डिपार्टमेंट के अफसरों में हड़कंप हो गया।