Lokayukta Trap:तहसील का बाबू 50 हजार रु. की घूस लेते रंगेहाथों पकड़ाया

828

रायसेन में तहसील ऑफिस का बाबू 50 हजार रु. की घूस लेते रंगेहाथों पकड़ाया

रायसेन जिले में 20 एकड़ भूमि की नपती-नामांतरण के काम के बदले एक लाख की रिश्वत मांगने वाले तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ बाबू को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। वह रिश्वत के पचास हजार रुपये लेते रंगेहाथों पकड़ाया है।

तहसील कार्यालय में बाबू 50 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त टीम ने की। टीम ने सोमवार दोपहर बाबू आरएन साहू उर्फ गुड्‌डू भैय्या को मंडीदीप निवासी विवेक मालवीय से रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पेशे से वकील विवेक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल से 8 मई को शिकायत की थी। जानकारी के मुताबिक भोपाल संभाग के लोकायुक्त के पास विवेक मालवीय निवासी मंडीदीप ने आठ मई को शिकायत की थी। उसने बताया कि वह अपने अधिवक्ता के साथ रायसेन जिले का काम देखता है। उनके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती-नामांतरण के लिए तहसीलदार रायसेन के कार्यालय का बाबू आरएन साहू उर्फ गुड्डू भैया एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप तैयार किया। बताया था कि रायसेन जिले में उनके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती नामांतरण के लिए आवेदन दिया है। बाबू 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है।लोकायुक्त ने आवेदक को आरोपी बाबू के पास पचास हजार रुपये लेकर भेजा। 15 मई को रायसेन जिले के तहसील कार्यालय में जैसे ही तहसीलदार के बाबू आरएन साहू ने रुपये लिए, वैसे ही भोपाल संभाग की लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।