Lokayukta Trap : संविदा उपयंत्री राहुल सिंह मंडलोई को 5 लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा!  

15 लाख 50 हजार की मांग की गई थी, उसी राशि की क़िस्त लेते धरा गया

1465

Lokayukta Trap : संविदा उपयंत्री राहुल सिंह मंडलोई को 5 लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त टीम ने पकड़ा!

Indore : आवेदक ओमप्रकाश पाटीदार ठेकेदारी का काम करता है। मेसर्स प्रकाश पाटीदार कसरावद एवं आवेदक ने निमरानी से बोरावा तथा लोहारी फाटे से सिप्टान तक रोड निर्माण कार्य किया था। इन कार्यों के लंबित बिलों के भुगतान के लिए राहुल सिंह मंडलोई (उपयंत्री संविदा कार्यालय मप्र ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण महेश्वर जिला खरगोन) ने प्रकाश पाटीदार द्वारा अधिकृत आवेदक से ₹15,50,000 की मांग की थी।

इसकी शिकायत आवेदक ने 16 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेश सहाय के समक्ष उपस्थित होकर की थी। शिकायत का सत्यापन किया गया जो सही पाई जाने पर आज 23 अक्टूबर को आरोपी राहुल सिंह मंडलोई (उपयंत्री) को ₹5,00,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की गई। ट्रेप टीम डीएसपी दिनेशचन्द्र पटेल, कार्यवाहक निरीक्षक राजेश ओहरिया, आरक्षक कमलेश परिहार, सतीश यादव, आदित्य सिंह भदौरिया, विजय कुमार शामिल रहे।