Lokayukta Trap : उमरिया जिले की जनपद पंचायत CEO रिश्वत लेते पकड़ाई! 

3617

Lokayukta Trap : उमरिया जिले की जनपद पंचायत CEO रिश्वत लेते पकड़ाई! 

 

उमरिया। उमरिया जिले के करकेली में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेरणा परमहंस को 10 हजार रुपए कि रिश्वत लेते रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत बैरवा के सरपंच प्रमोद यादव से एसबीएम की राशि आहरण के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

सरपंच ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त को की थी। रीवा लोकायुक्त ने करकेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेरणा परमहंस को गिरफ्तार कर लिया है। आकांक्षा पांडे सब इंस्पेक्टर लोकायुक्त ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता प्रमोद यादव सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए निर्माण के भुगतान एवं सरपंच तथा पंचों के मानदेय भुगतान के एवज में 10, 000 की रिश्वत की मांग की गई थी।

लोकायुक्त ने अपनी जांच में रिश्वत की मांग को सही पाया और भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 का प्रकरण पंजीकृत ट्रैप कि कार्रवाई कर आरोपी प्रेरणा परमहंस मुख्य कार्यपालन अधिकारी करकेली को जनपद पंचायत जिला उमरिया में उनके आवास पर 10, 000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया।