Lokayukta Trap : नामांतरण के लिए 25 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा!

7044
Lokayukta Trap

Lokayukta Trap : नामांतरण के लिए 25 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को लोकायुक्त ने पकड़ा!

पटवारी ने 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, पहली किस्त के समय ही पोल खुल गई!

Dabra (Gwalior) : ग्वालियर जिले के भितरवार के ग्राम गोंधारी और लुहारी हल्का पर पदस्थ पटवारी उमाशंकर आदिवासी को रिश्वत लेने के आरोप में लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ लिया। झाड़ोली गांव के किसान चंद्रभान सिंह गुर्जर से कृषि भूमि के नामांकन के एवज में पटवारी ने 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Also Read: Weather Update: श्रीलंका के पास चक्रवात का उदय, भारत के दक्षिण राज्यों को खतरा, आज से MP में छाएंगे बादल

शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और सोमवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी को गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त निरीक्षक कविंद्र सिंह चौहान ने बताया कि हमें किसान की ओर से शिकायत मिली थी कि पटवारी नामांतरण के बदले पैसे मांग रहा है।

Also Read: Sagar-Damoh Road : ₹2100 करोड़ की लागत से सागर-दमोह रोड को 4 लेन बनाया जाएगा!

शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की गई और पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। लोकायुक्त की इस कार्रवाई से क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश गया है। किसानों और स्थानीय लोगों ने लोकायुक्त टीम की सराहना करते हुए इसे न्याय की जीत बताया।

Also Read: Fire Accident : कूलर गोदाम में भीषण आग, अंदर सो रहे गार्ड की मौत, 2 दुकानें भी जली!