Lokayukta Trap : चाय की दुकान पर रोजगार सहायक को 2 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!

1608
Lokayukta Trap

Lokayukta Trap : चाय की दुकान पर रोजगार सहायक को 2 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा!

जनपद पंचायत सदस्य के पति से सांसद निधि की किश्त जारी करने के बदले ये मांग की गई!

Khandwa : यहां आज सोमवार को लोकायुक्त टीम ने रिश्वतखोर रोजगार सहायक को रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी ने मांगलिक भवन निर्माण में सांसद निधि की किश्त जारी करने के लिए जनपद सदस्य के पति से 6 हजार रुपए मांगे थे। इसी हफ्ते लोकायुक्त ने सेंट्रल जीएसटी के अफसर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था।

Also Read: MP Map Will Change : MP का नक्शा 24 नवंबर से बदलेगा, सतना जिले में नई तहसील बनेगी!

WhatsApp Image 2024 10 28 at 21.02.50

मिली जानकारी के अनुसार, बमनगांव आखई के रोजगार सहायक राजू हिरवे को खंडवा जनपद कार्यालय के बाहर दो हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। शिकायतकर्ता बसंत भगोरे ने बताया कि वह ग्राम पंचायत बामनगांव आखई में सांसद निधि से स्वीकृत 5 लाख रुपए से मांगलिक भवन निर्माण का काम करवा रहा है। इसी के लिए दूसरी किस्त की राशि जारी करने के बदले में रोजगार सहायक राजू हिरवे 6 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था।

Also Read: VVS Laxman Head Coach : दक्षिण अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण होंगे!

इसी से परेशान होकर उसने इंदौर लोकायुक्त के एसपी राजेश सहाय से शिकायत की थी। डीएसपी लोकायुक्त प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि जांच में शिकायत सही पाए गई। इसके बाद आरोपी को चाय की दुकान के सामने रंगे हाथ ट्रैप किया गया और मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई।