Lokayukta Trap : 8 हज़ार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पटवारी को पकड़ा

2558

Ujjain : लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने जिले की घटिया तहसील के पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। शिकायत मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा के निर्देशन में प्रारम्भिक कार्यवाही कर पटवारी को ट्रैप किया गया।

आवेदक पूरनलाल धनोतिया निवासी ग्राम निपानिया गोयल ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि निपानिया गोयल में पदस्थ पटवारी अजीमुद्दीन कुरैशी उनकी भाभी के नाम की दो ज़मीन के सीमांकन के लिए 10 हज़ार रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है। आरोपी पटवारी को आज आवेदक से 8 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन के DSP सुनील तालान, TI राजेंद्र वर्मा और टीम आरक्षक नीरज,हितेश, सुनील परसाई व लोकेश ने रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।