Lokayukta Trap : बीना में SI को लोकायुक्त ने 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

एक्सीडेंट के मामले में बस छोड़ने के बदले यह रिश्वत मांगी थी!

706

Lokayukta Trap : बीना में SI को लोकायुक्त ने 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Sagar : जिले के बीना थाने की नई बस्ती के चौकी प्रभारी एसआई पियूष साहू को लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम बीना के नटराज होटल पहुंची, जहां एसआई 30 हजार की रिश्वत ले रहा था।

IMG 20240807 WA0129

जानकारी के अनुसार, एक्सीडेंट के प्रकरण में जब्त बस को छोड़ने के एवज में नई बस्ती चौकी प्रभारी पियूष साहू आवेदक ईशान साहू से 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। बाद में 30 हजार में राजी हुआ। ईशान साहू ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में पहुंचकर आवेदन दिया था कि चौकी प्रभारी 30 बाजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।

लोकायुक्त टीम की कार्रवाई

सागर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने शिकायत की जांच की। सभी तरह के सबूत मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की। टीम बीना के नटराज होटल पहुंची जहां चौकी प्रभारी पीयूष साहू को शिकायतकर्ता ईशान साहू ने जैसे ही 30 हजार रुपए की रिश्वत दी, टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त की टीम ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।