Lokayukta Trap : लोकायुक्त की टीम ने भगवा गमछा डालकर रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर को ₹50 हजार लेते पकड़ा!

फरियादी पर सुपारी देने का मामला बनाकर फंसाया और एक लाख की रिश्वत मांगी!

599

Lokayukta Trap : लोकायुक्त की टीम ने भगवा गमछा डालकर रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर को ₹50 हजार लेते पकड़ा!

 

Chindwara : रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर को लोकायुक्त की टीम ने पहचान बदलकर पकड़ा। उसे पकड़ने के लिए टीम ने गले मे भगवा गमछा डाला और मौके पर सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव को रंगे हाथ पकड़ लिया। जबलपुर लोकायुक्त की टीम को दुर्गेश सोनी नाम के व्यक्ति ने शिकायत की थी, कि कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव उससे एक लाख की रिश्वत मांग रहा है।

 

लोकायुक्त टीम ने शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। रिश्वत मांगने वाले सब इंस्पेक्टर को पकड़ने के लिए लोकायुक्त की टीम गले में भगवा गमछा डालकर पहुंची थी। जैसे ही भगवा गमछाधारी लोगों ने सब इंस्पेक्टर को पकड़ा, तो मौके पर मौजूद दूसरे लोग ये सब देखकर हैरान रह गए।

एक लाख की रिश्वत मांगी
फरियादी दुर्गेश सोनी ने अपनी शिकायत में बताया था कि सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र यादव ने उसके खिलाफ सुपारी देने का प्रकरण बना दिया था। उसे कोर्ट में पेश करने के एवज में 1 लाख रूपए की रिश्वत मांग रहा था। 25 अगस्त को उसे एसडीएम कोर्ट में भी पेश किया गया, जहां से उसे जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद ही उसने रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की थी।