Lokayukta Trap: रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी,पटवारी संघ का जिला महामंत्री है अनिल रूसिया

1034

Lokayukta Trap: रिश्वत लेते पकड़ा गया पटवारी,पटवारी संघ का जिला महामंत्री है अनिल रूसिया

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: Lokayukta Trap: छतरपुर जिले में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।पटवारी अनिल रूसिया संघ का जिला महामंत्री है।

जिला मुख्यालय के धमोरा मौजा में पदस्थ पटवारी अनिल रूसिया किसान से 1 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं। मामला धमोरा गांव का है जहां लोकायुक्त सागर की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ट्रेप करने के बाद पटवारी को ओरछा रोड थाने लाया गया है जहां अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

पटवारी अनिल रूसिया पर आरोप हैं कि नामांतरण करने के नाम की घूस 3,500 की मांग की थी जिसमें एडवांस में 2500 दे दिए गए थे और और 1,000 रुपये शेष थे जिसको लेते समय रंगेहाथों गिरफ़्तार हुआ है। पटवारी छतरपुर जिला मुख्यालय से सटे धमोरा गांव में पदस्थ था जो एक दुकान पर रिश्वत ले रहा था तभी सागर लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा।

शिकायतकर्ता रामप्रसाद कुशवाहा के अनुसार जमीन की रजिस्ट्री कराई थी। उसका नामांतरण होना था, वह एक माह से परेशान था और मामले में 2500 रूपये देने के बाद भी पटवारी ने नामांतरण नहीं किया था और बाकी के 1,000 और मांग रहा था।
बता दे कि हाल ही में पटवारी का ट्रांसफर गौरिहार कर दिया गया लेकिन उन्होंने अपने रसूख की दम पर ज्वाइन नहीं किया था।