Lokayukta Trap : रिश्वत लेते पटवारी पकड़ाया, पहले भी पकड़ा गया!
Rewa : लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त रीवा की यह कार्रवाई रतहरा स्थित कार्यालय में की गई है। बताया गया है कि रतहरा निवासी अनुराग मिश्रा प्रापर्टी डीलर का काम करता है। पिछले दिनों पटवारी धीरज पांडेय (हल्का रतहरा तहसील हुजूर नगर रीवा) द्वारा निर्माण कार्य में आपत्ति लगाकर रिश्वत की मांग की गई थी।
इस बात की शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त से कर दी गई। लोकायुक्त द्वारा जब मामले की जांच की गई तो आरोप सही पाया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोप पटवारी को उस वक्त रंगे हांथो पकड़ लिया, जब आरोपी ने फरियादी से 10 हजार रूपए लिए।
बताया गया है कि आरोपी पटवारी काफी समय से परेशान किया जा रहा था। पूर्व में फरियादी द्वारा आरोपी को डेढ़ लाख रूपए भी दिया जा चुका है। जब पटवारी ने फिर 10 हजार की मांग की तो फरियादी के धैर्य का बांध टूट गया। उसने मामले की शिकायत लोकायुक्त में कर दी।
जमीन का नाम कर पक्ष में लिखा पढ़ी करने के एवज में पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। पटवारी द्वारा फरियादी द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में भी रोक लगा दी थी। बताया गया है कि घूसखोर पटवारी के खिलाफ वर्ष 2013 में भी लोकायुक्त द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है। उस समय आरोपी पटवार ने नामांतरण एवं ऋण पुस्तिका बनाने के लिए 25 की मांग की गई थी