
Lokayukta Traps : रिश्वत लेते हुए कृषि विस्तार अधिकारी पकड़ाया!
Ratlam : जिले के सैलाना में लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल मेड़ा को वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में ग्राम सकरावदा के एक व्यक्ति से 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। टीम ने अधिकारी के कब्जे से रुपए जप्त करते हुए कार्रवाई की। लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि फरियादी विजय सिंह राठौर (सकरावदा) ने लोकायुक्त एसपी आनन्द यादव को 26 अगस्त 25 को शिकायत की थी कि उन्हें खाद बीज और कीटनाशक की दुकान सकरावदा में खोलना हैं इसलिए दुकान के 3 लायसेंस के लिए लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन किया था।
इसके बाद जुलाई जुलाई माह में उनके मोबाइल पर लाइसेंस बनने का मेसेज आया था इसके बाद वह तीनों लाइसेंस लेने के लिए सैलाना कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल मेड़ा से मिले थे तो उन्होंने तीनों लाइसेंस की असल कॉपी देने के ऐवज में 30 हजार रूपए रिश्वत मांगी थी। इस पर विजय सिंह राठौर ने राशि कम करने का निवेदन किया था तो मगनलाल मेड़ा 25 हजार रूपए लेने के लिए राजी हो गए थे। इसके बाद उन्होंने मगनलाल को 21 अगस्त 25 को 15 हजार रुपए दें दिए थे और शेष 10 हजार रूपए बाद में देने की बात हुई थी।
लोकायुक्त अधिकारियों ने शिकायत की तस्दीक करवाई और मगनलाल मेड़ा को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। इसके बाद गुरुवार दोपहर को लोकायुक्त निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में दल रतलाम जिले के सैलाना पंहुचा इसके कुछ देर बाद विजय सिंह राठौर ने कार्यालय में जाकर अधिकारी मेड़ा को रिश्वत के 10 हजार रूपए दिए तथा कार्यालय के आस-पास घेराबंदी कर खड़े लोकायुक्त दल के सदस्यों को इशारा किया, इशारा मिलते ही दल ने मगनलाल मेड़ा को रिश्वत के लिए रुपए सहित पकड़ा।





